प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संजय सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि पार्टी में मंत्री पुत्रों को ही टिकट दिया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा की कमलनाथ के नेतृत्व में छिंदवाड़ा में विकास दिखाई देता है, इसलिए मध्यप्रदेश को छिंदवाड़ा के विकास मॉडल और कमलनाथ की जरूरत है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं शिवराज सिंह के परिवार का हिस्सा नहीं हूं, मैं उनका रिश्तेदार हूं. गौरतलब है कि संजय सिंह, शिवराज सिंह की पत्नी साधना सिंह के भाई हैं.
संजय सिंह फिलहाल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं, लेकिन एक वक्त कांग्रेस संजय सिंह के ही नाम पर सीएम शिवराज पर अपने रिश्तेदारों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाती थी. नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने संजय सिंह की कंपनी नीलांक्ष इन्फ्रास्ट्रक्चर को दिये गये ठेकों पर सवाल खड़े करते हुए विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात भी कही थी. कांग्रेस के इस कदम को बीजेपी की उस रणनीति का जवाब माना जा रहा है जिसके तहत उसने कांग्रेस से पूर्व सांसद प्रेमचंद्र गुड्डू को बीजेपी में शामिल किया है