हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। हादसे में एक की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक जिले के नम्होल में एक बस बिलासपुर से शिमला रूट पर दगसेच के पास अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। एबुंलेस से घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। छह घायल मार्कंडेय अस्पताल में उपचाराधीन हैं। इनमें चालक की हालत काफी गंभीर है जिसे बिलासपुर अस्पताल रेफर किया गया है। जबकि 16 घायलों का उपचार बिलासपुर अस्पताल में चल रहा है।