भोपाल। गोविंदपुरा विधानसभा सीट से दोनों ही बड़ी पार्टियों भाजपा और कांग्रेस ने अब तक अपने उम्मीदवारों की घोषणा भले ही न की हो, लेकिन इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर व उनकी बहू कृष्णा गौर ने नामांकन फॉर्म खरीदकर सभी को चौंका दिया है।
हुजूर सीट से भाजपा के श्याम सिंह मीना ने निर्दलीय चुनाव लड़ने नामांकन भर दिया है। मीना भाजपा उम्मीदवार रामेश्वर शर्मा के विरोध में उतर रहे हैं। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कोलार व कांग्रेस की कार्यकर्ता मुन्नी यादव ने भी हुजूर सीट से चुनाव लड़ने के लिए नाम निर्देशन पत्र जमा किया, हालांकि उन्हें कांग्रेस की ओर से टिकट मिलने की घोषणा नहीं हुई है।नरेला विधानसभा के आरओ के पास दोपहर ढ़ाई बजे नामांकन जमा करने तीन निर्दलीय उम्मीदवार मोहम्मद जावेद, जाहिद खान व शार्जील खान भी पहुंचे थे। वे शाम करीब साढ़े चार बजे तक नामांकन जमा करने के लिए खड़े रहे, क्योंकि विश्वास सारंग सहित अन्य उम्मीदवार भी नामांकन जमा कर रहे थे। जैसे ही विश्वास सारंग नामांकन जमा करके निकले। उसके पांच मिनट बाद ही तीनों निर्दलीय प्रत्याशी भी बिना नमांकन जमा किए घर लौट गए। तीनों से पूछा गया कि वह नामांकन क्यों जमा नहीं कर रहे हैं? तो वे कुछ भी नहीं बोले।
149 बैरसिया
– विष्णु खत्री (भाजपा)
– ब्रह्मानंद रत्नाकर (निर्दलीय)
150 – भोपाल उत्तर
– शौकत अली (निर्दलीय)
151 – नरेला
– दीप्ती सिंह (कांग्रेस)
– शाहजहां (निर्दलीय)
– बलराम सिंह तोमर (निर्दलीय)
– केशरी सिंह (सपाक्स)
– मेहरबान सिंह हिटोरिया (बसपा)
– मोहम्मद सूफियान सिद्दीकी (निर्दलीय)
– जाहिद खान (निर्दलीय)
– मोहम्मद अजहर (निर्दलीय)
– शार्जील खान (निर्दलीय)
– शादाब मियां (निर्दलीय)
– मो. जावेद (निर्दलीय)
– महेंद्र सिंह ठाकुर (निर्दलीय)
– बहादुर सिंह राजपूत (निर्दलीय)
152 – भोपाल दक्षिण पश्चिम
– पीसी शर्मा (कांग्रेस)
– संजीव सक्सेना (निर्दलीय)
– अनिल श्रीवास्तव (निर्दलीय)
———–
153 – भोपाल मध्य
– आरिफ मसूद (कांग्रेस)
– सैय्यद साजिद अली (कांग्रेस)
– सूरज भानु सिंह सोलंकी (निर्दलीय)
– रामजी पटेरिया (भारतीय शक्ति चेतना पार्टी)
– शमशुल हसन (निर्दलीय)
– जावेद खान (निर्दलीय)
– दिनेश पुरोहित (निर्दलीय)
– मंगल सिंह (निर्दलीय)
154 – गोविंदपुरा
– बाबूलाल गौर (भाजपा)
– कृष्णा गौर (भाजपा)
– महेश मालवीय (कांग्रेस)
– बाबूलाल बाल्मीकि (बसपा)
– संजीव कुमार मेहता (सपा)
– केसी दुबे (निर्दलीय)
– मंशाराम बंजारे (निर्दलीय)
155- हुजूर
– रामेश्वर शर्मा (भाजपा)
– प्रकाश आसुदानी (कांग्रेस)
– विष्णु विश्वकर्मा (कांग्रेस)
– राजेंद्र सिंह मीणा (कांग्रेस)
– जगदीश असनानी (कांग्रेस)
– जीवन लाल यादव (भारतीय शक्ति चेतना पार्टी)
– सुनील कुमार डोडेजा (निर्दलीय)
– मस्तान सिंह मारण (निर्दलीय)
– मंजीत सिंह मारण (निर्दलीय)
– विजय राजपूत (निर्दलीय)