सीमा सड़क संगठन के 38 कृतिक बल के कमांडर कर्नल एके अवस्थी ने कहा कि रोहतांग दर्रे को खोलने का काम शुरू कर दिया है. चार अटैक प्वाइंट में से उदयपुर से कोकसर, कोकसर से रोहतांग और मनाली की तरफ से भी रोहतांग व स्टींगरी दारचा को भी खोलने के लिए मशीनें लगा दी गई हैं. उन्होंने कहा कि रोहतांग में पांच फुट और कोकसर से टॉप और गुलाबा की तरफ से रोहतांग की तरफ दो से तीन फीट ताजा हिमपात हुआ है. तीन दिन में रोहतांग को खोल दिया जाएगा.
एके अवस्थी ने बताया कि इस साल की दीपावली रोहतांग के 13050 फुट की ऊंचाई पर मनाई जाएगी. कमांडर ने अपने अधिकारियों और जवानों को इस लक्ष्य को भी हासिल करने का जोश भरा है.
गौर हो कि 22 से 24 सितंबर के बीच भी भयंकर हिमपात से निपटने के लिए 70 आरसीसी और 94 आरसीसी ने कोई कसर नही छोड़ी थी.