Home Bhopal Special कमलनाथ ड्रॉइंग रूम के नेता जमीनी हकीकत से हैं कोसों दूर: उमाशंकर...

कमलनाथ ड्रॉइंग रूम के नेता जमीनी हकीकत से हैं कोसों दूर: उमाशंकर गुप्ता…

8
0
SHARE
दरअसल कमलनाथ ने शिवराज सरकार से स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में सवाल किया था. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उमाशंकर ने कहा कि सरकार ने पिछले 15 सालों में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बहुत काम किया है. प्रदेश में कई मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं. जिला चिकित्सालयों में डायलिसिस की सुविधा शुरू की गई. मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से लाखों लोगों की जान बचाई जा चुकी है.
उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस के जमाने में यदि किसी को चोट लग जाती थी, तो सरकारी अस्पताल के डॉक्टर कॉटन पट्टी भी बाहर से मंगवाते थे. जबकि बीजेपी के शासन में मरीजों को 300-400 तरह की दवाईयां उपलब्ध कराई जा रही हैं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कमलनाथ ने घर की राजनीति ही की है. इसलिए वो जमीनी हकीकत से दूर हैं. उन्हें फील्ड में जाकर हकीकत देखना चाहिए, सिर्फ सवाल उठाने से कुछ नहीं होगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here