इस मौके पर नेताओं के घरों में भी दीपावली की रौनक देखने को मिली. चुनाव की सरगर्मियों के बीच कुछ पल के लिए ही सही राजनेताओं ने टिकट की परेशानियों को दरकिनार रखते हुए त्योहार को परिवार के साथ मनाया. कृष्णा गौर, विश्वास सारंग सहित कई नेताओं ने मां लक्ष्मी की पूजा कर पटाखे जलाकर त्योहार को अपने-अपने परिवार के साथ मनाया.
वहीं आम लोगों ने भी त्योहार को मनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. सभी ने दिवाली के दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए पूरे विधि-विधान से श्रीयंत्र का पूजन किया. ऐसी मान्यता है कि श्रीयंत्र की पूजा करने से मां लक्ष्मी जल्द प्रसन्न होती है. वहीं आकर्षक रंगोली, दीपों की रोशनी और रंग-बिरंगी लाइटों से पूरा शहर जगमगा उठा था.