वहीं आज ग्वालियर में पेट्रोल 81.09₹/लीटर, डीजल 73.97₹/लीटर और एक्स्ट्रा प्रीमियम 84.01₹/लीटर हैं. इंदौर में पेट्रोल 81.27₹/लीटर और डीजल का रेट 74.22₹/लीटर हैं. वहीं जबलपुर में आज पेट्रोल 81.34₹/लीटर और डीजल का दाम 74.27₹/लीटर रहा. इसके अलावा खरगोन में पेट्रोल और डीजल के भाव क्रमश: 82.83₹/लीटर, डीजल 74.97 ₹/लीटर है. बता दें कि पेट्रोल-डीजल के रेट में यह लगातार 22वें दिन कटौती की गई हैं.
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में कमी की वजह से तेल कंपनिया पेट्रोलियम पदार्थों में कमी कर रही हैं. अगर आप भी अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जानने चाहते हैं तो पर जा सकते हैं. जहां सभी शहरों के कुछ कोड दिये गए हैं.