जर्मन का मोटरसाइकिल ब्रांड Horex द्वाराअपने 6-सिलिंडर रोडस्टर फर्म का नया लेटेस्ट मॉडल 2019 VR6 Raw बाजार में पेश कर दिया गया है. इससे पहले Horex के 6-सिलिंडर इंजन के कई मॉडल्स लॉन्च किये जा चुके है. हालांकि अब लॉन्च की गई 2019 VR6 Raw पहले लॉन्च की गई 6-सिलिंडर इंजन से वजन में सबमें हल्की साबित हो रही है. वहीं इसके अलावा इसमें कई नए और टॉप स्पेसिफिकेशन्स का भी समावेश है.
आपको जानकारी के लिए बता दे कि कम्पनी ने VR6 के सभी मॉडल्स में 1,128 सीसी, V6 इंजन का इस्तेमाल किया है, जो 161 bhp का मैक्सिमम पावर और 127 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. लेकिन अब लॉन्च की V6 इंजन इस लिए सबसे अलग हैं क्योंकि इनमें सिलिंडर्स के बीच केवल 15 डिग्री का इंक्लिनेशन दिया हुआ होता है. साथ ही यह दूसरे वर्जन के मुकाबले 4 किलोग्राम हल्की भी है.
वहीं इस गाड़ी के इंजन में तीन ओवरहेड क्रैमशॉफ्ट्स लगे होते हैं. इस नई गाड़ी के साथ कंपनी ने डबल एग्जॉस्ट टिप्स, मिरर्स और हेंडलबार्स दिया हैं. वहीं हेंडलबार और राउंड हेडलाइट सिट्स को छोड़कर ऊपर नए ग्लास फ्रंट पैनल का 7-इंच का कलर डिस्प्ले स्क्रीन आपको इसमें मिलेगा. लॉन्च की गयी नयी 2019 VR6 Raw में फाइबर प्लेट्स के साथ नया क्लच दिया है, फ़िलहाल इसकी कीमत को लेकर कोई खबर नहीं हैं.