इसके साथ ही बीजेपी के कई प्रत्याशी भवानी चौक मंदिर पहुंचे हैं. जहां पूजा-अर्चना के बाद वे नामांकन दाखिल करेंगे. वहीं सुरेंद्र नाथ सिंह ने भी मां भगवती की पूजा कर आशीर्वाद लिया.
इस दौरान बाबूलाल गौर ने गोविंदपुरा सीट को लेकर दिया नया नारा दिया है. ‘अबकी बार, एक लाख पार’. वहीं 200 पार पर बाबूलाल ने कहा कि बीजेपी की बहुमत की सरकार बनेगी. साथ ही कृष्णा गौर ने कहा कि मेरे जीवन की एक नई पारी की शुरुआत होने जा रही है. गोविंदपुरा की जनता ने मुझ पर भरोसा जताया है, तो मां भगवती मैया बेड़ा पार लगाएंगी.