दरअसल, तस्वीर में शाहिद और मीरा लिपलॉक करते दिखाई दे रहे हैं. इस फोटो को खुद शाहिद की पत्नी मीरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा, “सिर्फ प्यार…दिवाली की शुभकामनाएं
लेकिन फैंस ने दिवाली पर इस तरह की फोटो पोस्ट करने को अनुचित बताया. एक फैन ने लिखा कि, ‘ये दिवाली है हनीमून नहीं’. एक अन्य ने लिखा है, ‘थर्ड क्लास दिवाली, शर्म करो.’ वहीं एक फैन ने लिखा, ‘क्यों लोग दुनिया को अपना प्यार दिखाते हैं. अपनी पर्सनल लाइफ को पर्सनल ही रखो.’ एक फैन का कहा कि ‘दिवाली और वेलेंटाइन डे में फर्क करो.
बता दें कि मीरा और शाहिद ने जुलाई, 2015 में शादी की थी. शादी के वक्त शाहिद 34 साल के थे और मीरा 21 साल की. मीरा राजपूत हाल ही में दूसरी बार मां बनीं है और उनके लिए ये दीवाली काफी ज्यादा खास थी.