Home हिमाचल प्रदेश आगामी लोकसभा चुनाव से पहले तैयारी में जुटी कांग्रेस…

आगामी लोकसभा चुनाव से पहले तैयारी में जुटी कांग्रेस…

10
0
SHARE

लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश कांग्रेस जोरशोर से तैयारी में जुटी है। शिमला संसदीय क्षेत्र की पहली बैठक होने के बाद अब हमीरपुर और मंडी संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारियों और नेताओं की बैठकें बुलाई गई हैं। हमीरपुर और मंडी संसदीय क्षेत्रों की बैठकों में कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल सहित सह प्रभारी गुरकीरत सिंह प्रमुख रूप से हिस्सा लेने पहुंच रहे हैं।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव हरभजन सिंह भज्जी ने कहा कि शिमला संसदीय क्षेत्र की बैठक के बाद अब हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की बैठक ऊना में 19 नवंबर को बुलाई गई है। इसके अगले दिन मंजी संसदीय क्षेत्र की बैठक मंडी में 20 नवंबर को होगी। इन बैठकों में पार्टी के जिलों के अध्यक्ष, महासचिव और अन्य पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है।

इनके अलावा पार्टी से लंबे समय से जुड़े रहे पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ताओं को भी आमंत्रित किया गया है। भज्जी ने कहा कि पार्टी की ये बैठकें लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत बुलाई गई हैं। इन बैठकों में लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार की गलत नीतियों को लेकर जनता के बीच जाकर संपर्क में रहने के फरमान भी दिए जा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here