रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी में अब बस 4 दिन बाकी हैं. शादी से पहले रणवीर दीपिका एयरपोर्ट पर साथ में नजर आए.शुक्रवार रात दीपिका और रणवीर हाथों में हाथ डाले इटली के लिए रवाना होते दिखे. दोनों को मुंबई एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट किया गयारणवीर और दीपिका ने फ्लाइट लेने से पहले एयरपोर्ट पर खड़ी पैपराजी को जमकर पोज भी दिए . इस दौरान दोनों के ही चेहरों की खुशी देखते ही बन रही थी
दीपिका पादुकोण की डिंपल वाली स्माइल छिपाए नहीं छिप रही थी वहीं, दुल्हे राजा रणवीर सिंह भी इस दौरान कुछ कम खुश नजर नहीं आ रहे थे अगर इस कपल के एयरपोर्ट लुक की बात करें तो दोनों यहां ट्यूनिंग करते दिखे, जहां दीपिका ने सफेद रंग की के खूबसूर ड्रेस पहने नजर आईं तो वहीं रणवीर सिंह भी सफेद रंग के ट्रेडिशनल कुर्ता पहने नजर आए रणवीर सिंह ने वहां मौजूद मीडियावालों को जमकर पोज दी और फिर इटली के लिए रवाना हो गए. इस दौरान रणवीर सिंह के पिता भी एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए