Home Una Special ट्रक की चपेट में आने राहगीर घायल…

ट्रक की चपेट में आने राहगीर घायल…

14
0
SHARE

ऊना। उपमंडल अंब डूहल बंगवाला में ट्रक की चपेट में राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गया। उपमंडल अंब के डूहल बंगवाला निवासी मुख्तेयार सिंह पुत्र दौलतराम ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि 6 नवंबर को वह पिकअप जीप-ट्राला को अंब ट्रक ऑपरेटर यूनियन में खड़ा करके ट्रक में अपने घर की ओर आया। ट्रक से उतरने के बाद जब वह पैदल घर को जा रहा था तब ट्रक ने उसे चपेट में ले लिया। इस कारण वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

घटना के बाद चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया। उसे उपचार के लिए तुरंत सिविल अस्पताल अंब ले जाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर कर दिया। जहां से परिजन उसे होशियारपुर के एक निजी अस्पताल ले गए। डीएसपी अंब मनोज जंबाल ने बताया कि पुलिस के पास शिकायत आई है। मामले की पड़ताल की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here