Home Bhopal Special शातिर चोर जावेद चिकना साथी सहित गिरफ्तार 7 लाख का चोरी का...

शातिर चोर जावेद चिकना साथी सहित गिरफ्तार 7 लाख का चोरी का सामान बरामद…

8
0
SHARE
एसपी नॉर्थ हेमन्त चौहान ने बताया कि भोपाल के आदतन शातिर चोरों को लाखों के माल सहित गिरफ्तार कर लिया गया है. ऐशबाग में रहने वाल आरोपी जावेद चिकना आदतन अपराधी है, उस पर 39 अपराध दर्ज है वह सूने मकानों में चोरी की बारदातों को अंजाम देता था. उन्होंने बतया कि पुलिस को जावेद चिकना की काफी दिनों से तलाश थी.
पुलिस ने जावेद चिकना और रामकिशन प्रजापति को रतन कॉलोनी निशातपुरा से गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ की तो 125 ग्राम सोने के जेवर, 3 किलो चांदी के जेवर, 5 एलसीडी टीवी, एक कम्प्यूटर, मॉनीटर, एक एक्वा गार्ड, 4 गैस सिलेंडर, रियल विदेशी करंसी, दो पासपोर्ट आधा दर्जन एटीएम, बैंक की पास बुक सहित अन्य सामान जब्त किया है, जिसकी कीमत 7 लाख रुपये बताई जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here