Home मध्य प्रदेश राम मंदिर के मुद्दे पर कमलनाथ का हल्ला बोल BJP राम मंदिर...

राम मंदिर के मुद्दे पर कमलनाथ का हल्ला बोल BJP राम मंदिर पर गुमराह करने की राजनीति कर रही…

10
0
SHARE
दरअसल संबित पात्रा ने संघ की शाखा को लेकर जाहिर की गई राय को राम मंदिर से जोड़ दिया और आरोप लगाया है कि कांग्रेस और उसके नेताओं का सिर्फ एक ही एजेंडा है, मंदिर नहीं बनने देंगे और शाखा नहीं चलने देंगे.
जिस पर बोलते हुअ कमलनाथ ने कहा कि, जब भी चुनाव आता है तो इनको राम मंदिर याद आता है. डेढ़ महीने पहले मध्यप्रदेश और अन्य राज्यों में चुनाव आया तो इन्होंने राम मंदिर की बात करना शुरू कर दी 5 महीने बाद केंद्र में चुनाव है इसलिए राम मंदिर की बात की जा रही है.
साथ ही कहा कि यह पिछले साढ़े चार साल से केंद्र की सरकार में हैं और अगर राम मंदिर को लेकर कानून बनाना चाहते तो बना लेते. और उस वक्त अगर कांग्रेस विरोध करती तब यह कहते कि राम मंदिर कांग्रेस नहीं बनना देना चाहती है. राम मंदिर को लेकर यह गुमराह करने की राजनीति करते हैं यही राजनीति इन्होंने साढे 4 साल की और आज फिर कर रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here