इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार हर वर्ग का भला ही करती आई है और करती रहेगी. इसलिए फातिमा सिद्दिकी को सिर्फ लड़ने के लिए नहीं बल्कि जिताने के लिए मेहनत करना है. वहीं इस दौरान सीएम ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह के शासन में न बिजली थी और न ही सड़कें, इसलिए भोपाल की जनता को पटियों पर बैठकर समय गुजारना पड़ता था. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस के वचन पत्र को वचन भंग पत्र करार दिया.
गौरतलब है कि फातिमा सिद्दीकी का चुनावी मुकाबला लगातार 4 बार से विधायक आरिफ अकील से है. अकील ने पिछले चुनाव मे बीजेपी के दिग्गज नेता आरिफ बैग को हराया था. फातिमा कुछ दिन पहले तक कांग्रेस में थी, जिन्होंने कुछ ही दिन पहले बीजेपी ज्वाइन की है.