Home समाचार PM मोदी ने सिंगापुर में अमेरिका के VP पेन्स के साथ द्विपक्षीय...

PM मोदी ने सिंगापुर में अमेरिका के VP पेन्स के साथ द्विपक्षीय बैठक की….

12
0
SHARE
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर में संयुक्त राज्य अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइकल आर. पेन्स के साथ द्विपक्षीय बैठक की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइकल आर. पेन्स के साथ सिंगापुर में हुई द्विपक्षीय बैठक के बाद विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बीच चर्चा में द्विपक्षीय रिश्तों के साथ-साथ क्षेत्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय मुद्दे भी शामिल रहे… उपराष्ट्रपति ने माना कि भारत ने आर्थिक रूप से तरक्की की है… उनका मानना है कि क्षेत्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय संबंधों में भारत एक सकारात्मक कारक है…’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर पहुंचकर यहां फिनटेक फेस्‍ट को संबोधित किया. उन्‍होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज प्रौद्योगिकी वैश्विक ताकत को परिभाषित कर रही है और इसमें युवाओं का बहुत बड़ा योगदान है. उन्‍होंने कहा कि युवाओं की क्षमता में ऊर्जा में भरोसा किया जाना चाहिए.इस दौरान उन्‍होंने जनधन योजना का भी जिक्र किया और बताया कि उनकी सरकार ने किस तरह वित्‍तीय समावेशन के लिए काम किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘आज हम टेक्नोलॉजी के जरिये आ रहे ऐतिहासिक बदलाव के दौर में हैं. वैश्विक अर्थव्यवस्था का चरित्र बदल रहा है. तकनीक आज न्यू वर्ल्ड में शक्ति और प्रतिस्पर्धा की परिभाषा को बदल रहा है और यह जिंदगी बदलने के कई बड़े मौके दे रहा है.’
पीएम मोदी ने कहा, ‘सिंगापुर के फिनटेक फेस्टिवल को संबोधित करने वाला पहला राष्ट्राध्यक्ष होना मेरे लिए बेहद गर्व की बात हैउन्‍होंने कहा, ‘मेरी सरकार 2014 में समावेशी विकास के लक्ष्‍य के साथ सत्‍ता में आई, जिसने दूर दराज के ग्रामीण इलाकों में भी आम लोगों के जीवन पर सकारात्‍मक असर डाला. भारत के लिए यह आसान नहीं था, इसके लिए वित्‍तीय समावेशन के ठोस आधार की जरूरत थी. आज करीब 1.3 अरब भारतीयों के लिए वित्‍तीय समावेशन एक सच्‍चाई है. हमने केवल कुछ वर्षों में 1.2 अरब से अधिक बायोमीट्रिक पहचान- आधार बनाए
प्रधानमंत्री मोदी सिंगापुर में दो दिन के लिए रुकेंगे. इस दौरान वह पूर्वी एशिया सम्मेलन, आसियान-भारत अनौपचारिक बैठक, क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक साझेदारी बैठक में भाग लेंगे और अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे
सिंगापुर यात्रा से रवाना होने से पहले मोदी ने कहा था कि आसियान-भारत तथा पूर्वी एशिया सम्मेलनों में उनकी भागीदारी आसियान के सदस्‍य देशों तथा व्‍यापक भारत-प्रशांत क्षेत्र के साथ संबंधों को मजबूत बनाने के भारत के निरंतर संकल्‍प का प्रतीक है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा, ‘एक्ट ईस्ट पॉलिसी’ पर ध्यान बरकरार है. मोदी 13वें पूर्वी एशिया सम्मेलन, आसियान-भारत ब्रेकफास्ट सम्मेलन और आरसीईपी सम्मेलन में भाग लेने के लिए सिंगापुर रवाना. इसके इतर प्रधानमंत्री द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे और सिंगापुर फिनटेक फेस्टिवल में महत्वपूर्ण भाषण भी देंगे.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here