Home मध्य प्रदेश कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की सुरक्षा में चूक…

कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की सुरक्षा में चूक…

22
0
SHARE

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान शिवपुरी में पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रदेश कांग्रेस प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया की सुरक्षा में भारी चूक सामने आई है. हवाई पट्टी पर सुरक्षा बल के मौजूद न होने के कारण बच्चों की भीड़ जमा हो गई और वे इस हेलीकॉप्टर से खेलते रहे. कांग्रेस ने सुरक्षा के इंतजाम न होने पर एतराज जताया है.

कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार को स्थानीय कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ लढ़ा के समर्थन में रोड शो के लिए आए हुए थे. इस दौरान जब उनका हेलीकॉप्टर शिवपुरी हवाई पट्टी पर उतरा तो हेलीकॉप्टर देखने के लिए बड़ी संख्या में बच्चे पहुंच गए. सुरक्षा के इंतजाम न होने के कारण बच्चे हेलीकॉप्टर को छूकर उससे खेलते हुए नजर आए.

इस दौरान हेलीकॉप्टर के पायलट ने वहां एकत्रित हुए बच्चों को स्वयं दूर भगाने की कोशिश की, लेकिन बच्चे माने नहीं. हेलीकॉप्टर के पास ही बच्चों और युवाओं का हुजूम जमा हो गए और वे सेल्फी लेने लगे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेंद्र मजेजी ने संवाददाताओं से कहा है कि यह सुरक्षा में बड़ी चूक है.

आचार संहिता के दौरान नियम यह है कि जिला प्रशासन की ओर से किसी भी राजनीतिक दल के व्यक्ति के लिए हेलीकॉप्टर चार्ज के रूप में निर्धारित राशि की रसीद कटती है और इस रसीद के बाद जिला प्रशासन की ओर से फायर बिग्रेड और पुलिसकर्मियों को वहां सुरक्षा के लिए तैनात किया जाता है, लेकिन गुरुवार को सांसद सिंधिया के हेलीकॉप्टर से आगमन के दौरान दोनों ही व्यवस्था वहां मौजूद नहीं थी.

मध्य प्रदेश का चुनाव कार्यक्रम

  1. अधिसूचना जारी होगी-02.11.2018
  2. नामांकन की आखिरी दिन- 09.11.2018
  3. नामांकन की जांच- 12.11.2018
  4. नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन- 14.11.2018
  5. मतदान की तारीख- 28.11.2018
  6. नतीजे आएंगे- 11.12.2018

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here