Home राष्ट्रीय बुधवार को BJP से कांग्रेस में आए सांसद हरीश मीणा को भी...

बुधवार को BJP से कांग्रेस में आए सांसद हरीश मीणा को भी मिला टिकट…

10
0
SHARE

कांग्रेस ने गुरुवार को रात में राजस्थान विधानसभा चुनावके लिए 152 प्रत्याशियों की अपनी पहली सूची जारी कर दी. इस सूची के मुताबिक, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरदारपुरा और राज्य के पार्टी अध्यक्ष सचिन पायलट टोंक विधानसभा से चुनाव मैदान में हैं. गहलोत और पायलट ने बुधवार को अपने इरादे स्पष्ट कर दिए थे कि वे चुनाव लड़ेंगे.

कांग्रेस ने राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष गिरिजा व्यास को उदयपुर से, वहीं वरिष्ठ नेता सीपी जोशी को नाथद्वारा से चुनाव मैदान में उतारा है. राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता रामेश्वर लाल डूडी नोखा सीट से पार्टी के उम्मीदवार होंगे.
बुधवार को ही बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए सांसद हरीश मीणा को देवली उनियारा से मैदान में उतारा गया है. पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति के महासचिव मुकुल वासनिक ने सूची जारी की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here