Home क्लिक डिफरेंट Google Doodle: 44 साल पहले धरती के बाहर भेजा गया था Arecibo...

Google Doodle: 44 साल पहले धरती के बाहर भेजा गया था Arecibo Message, जानें सबकुछ…

23
0
SHARE

44th anniversary of Arecibo Message: Google ने आज अरसीबो मेसेज  का Google Doodle बनाया है. आज से 44 साल पहले इंसान ने धरती से बाहर तारों को पहला रेडियो मैसेज भेजा था. इंसान की इस उपलब्धि को सम्मान देते हुए गूगल ने डूडल तैयार किया है. यह ब्रॉडकास्ट काफी शक्तिशाली था, लेकिन आज तक इसका रिस्पॉन्स मैसेज नहीं मिला है. गूगल के मुताबिक, वैज्ञानिकों का समूह ने प्योर्तो रीको के जंगलों से पहली बार अपने ग्रह पृथ्वी के बाहर रेडियो मेसेज भेजा था.

3 मिनट के इस रेडियो मेसेज में 1,679 बाइनरी डिजिट्स था, जिन्हें एक ग्रिड यानी 23 कॉलम और 73 पंक्तियों में व्यवस्थित किया जा सकता था. नंबरों की इस सीरीज का लक्ष्य सितारों का वह समूह था, जोकि पृथ्वी से M-13, 25,000 प्रकाश साल की दूरी पर स्थित था.

ये ब्रॉडकास्ट काफी पॉवरफुल था क्योंकि अरसीबो को 305 मीटर ऊंचे एंटीना में लगाया गया था. गूगल के मुताबिक, चूंकि भेजा गया अरसीबो मैसेज अपने तय लक्ष्य तक पहुंचने में करीब 25 हजार साल का समय लेगा. ऐसे में रिस्पॉन्स मैसेज का इतंजार करना होगा. मैसेज वापस कब आएगा इसके बारे में कोई नहीं जानता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here