Home Bhopal Special बीजेपी छोड़ पूर्णिमा जैन ने थामा कांग्रेस का हाथ…

बीजेपी छोड़ पूर्णिमा जैन ने थामा कांग्रेस का हाथ…

11
0
SHARE
पूर्णिमा जैन को कांग्रेस की सदस्यता अखिल भारतीय कांग्रेस के महासचिव प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, मीडिया प्रभारी शोभा ओझा, संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर की उपस्थिति में दिलाई गई. मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्णिमा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी में महिलाओं का सम्मान नहीं होता है. तरह-तरह की बातें तो बहुत सारी की जाती हैं, लेकिन उनका पालन पार्टी में दिखाई नहीं देता है.
पूर्णिमा का कहना है कि मैंने हमेशा वही काम किया है, जहां सम्मान मिले और जब उन्हें दिखाई दिया कि बीजेपी में अब मेरा सम्मान नहीं हो रहा है, तो फिर मैं अपनी बहनों के सम्मान की अपेक्षा कैसे कर सकती हूं. यही वजह है कि मैंने कांग्रेस में शामिल होने का निर्णय लिया और मैं कांग्रेस पार्टी से अपेक्षा करती हूं कि मुझसे ज्यादा मेरी बहनों का सम्मान इस पार्टी में किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारे समाज में हमेशा से ही महिलाओं का सम्मान होता आया है. हमारे घरों में भी जब पूजा-पाठ होता है तो लक्ष्मी सरस्वती की आराधना की जाती है. यही वजह है कि जहां महिलाओं का सम्मान होगा, मैं वहीं जाना पसंद करूंगी.’
वहीं दूसरी ओर पूर्णिमा ने कुछ समय पूर्व उनके निवास पर पड़े लोकायुक्त के छापे पर भी बात करते हुए कहा कि ‘मैं उन लोगों का धन्यवाद करती हूं, जिन लोगों ने मेरे घर पर लोकायुक्त का छापा पड़वाया था. इस तरह के छापे से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है. मैं तो उन लोगों की आभारी हूं, जिन्होंने मेरे यहां छापा पड़वाया था. क्योंकि मुझे छापे के दौरान अपनी पाई-पाई का हिसाब देने का मौका मिला और मैं किसी भी समय अपनी पाई-पाई का हिसाब देने के लिए तैयार हूं.’

कांग्रेस के महासचिव और प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया ने कहा कि ‘भ्रष्टाचार का किसी पर केस लगवाना किसी के ऊपर भी केस लगवा देना. यह सब मध्यप्रदेश मैं अब तक शासन चलता रहा.’ उन्होंने व्यापमं मामले का जिक्र करते हुए कहा कि ‘व्यापमं मामला जिसमें 50 लोगों की हत्या हो गई, इस मामले में जो लोग प्रमुख रूप से शामिल थे वे लोग आज बाहर घूम रहे हैं और जो निर्दोष नौकरी की तलाश में थे, वे विचारे जेल में या मुकदमों का सामना कर रहे हैं. लेकिन इन सब का भी निर्णय जल्द आएगा और दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here