Home फिल्म जगत रणवीर दीपिका की शादी की नई फोटो परिवार संग कुछ यूं दिखी...

रणवीर दीपिका की शादी की नई फोटो परिवार संग कुछ यूं दिखी ‘बाजीराव मस्तानी’ जोड़ी….

11
0
SHARE

बॉलीवुड की जबरदस्त जोड़ी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने इटली में दो दिन अलग-अलग कोंकणी और सिंधी रीति-रीवाज से शादी की. इस शादी की तस्वीरें बेहद कम ही सोशल मीडिया या फैन्स को देखने को मिली. गुरुवार की शाम को दीपिका-रणवीर ने अपनी शादी की दो फोटो शेयर की थी. जिसके बाद फैन्स के बीच अभी भी और तस्वीरें देखने की एक्साइटमेंट है. फिलहाल आपको बता दें, इस शादी को दो और तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही है. जिसमें रणवीर और दीपिका शादी के बाद अपने परिवार और दोस्तों संग दिख रहे हैं. रणवीर की स्टाइलिस्ट निताशा गौरव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर किया है.

निताशा ने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया, ‘हम और हमारे…’ एक और तस्वीर न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट किया है. इस तस्वीर में नई नवेली शादीशुदा दीपिका पादुकोण के अलावा उनकी स्टाइलिस्ट शलीना नतानी, सेलिब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट गेब्रियल जॉर्जी समेत अन्य दोस्त व घरवाले दिख रहे हैं. यह दोनों तस्वीर 14 नवंबर को कोंकणी रीति-रीवाज से शादी की बाद की है. गेब्रियल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सब्यसाची मुखर्जी के साथ सेल्फी पोस्ट की है. बता दें सब्यसाची मुखर्जी वहीं हैं, जिन्होंने दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी के कपड़ों को डिजाइन किया है

इससे पहले रणवीर की स्टाइलिस्ट ने निताशा ने अपने इंस्टा स्टोरी पर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फोटो लगाते हुए लिखा, ”मिस्टर भवनानी सीनियर के शब्दों में कहा जाए तो ‘ये दीवानी तो भवनानी हो गई’ ”. बता दें, बाजीराव मस्तानी का गाना ‘दीवानी मस्तानी’ स्टाइल में यह डायलॉग कहा गया. हालांकि यह लाइन गुरुवार को तस्वीर आने के बाद से ही वायरल हो गया था. दीपिका पादुकोण के ससुर ने जब ऐसा कहा तो इंटरनेट पर वायरल हो गया

बता दें, पिछले दो दिनों के भीतर रणवीर-दीपिका की शादी को लेकर लोगों के बीच काफी एक्साइटमेंट बनी हुई थी. शादी की तस्वीरें या वीडियो लीक न हो, इसका स्टार्स ने खास ख्याल रखा गया. अब दीपिका  और रणवीर बेंगलुरू और मुम्बई में शादी की रिसेप्शन देंगे. लेक कोमो में शादी के बाद दीपिका बेंगलुरू में 21 नवंबर को और रणवीर मुंबई में 28 नवंबर को रिसेप्शन पार्टी देंगे. बेंगलुरू के लीला पैलेस और मुम्बई के हयात होटल में रिसेप्शन होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here