Home हिमाचल प्रदेश हिमाचल के कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, जीपीएफ में जमा पैसों पर अब मिलेगा...

हिमाचल के कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, जीपीएफ में जमा पैसों पर अब मिलेगा 8 फीसदी ब्याज…

12
0
SHARE

हिमाचल के लाखों सरकारी कर्मचारियों को जीपीएफ में जमा पैसों पर अब 8 फीसदी ब्याज मिलेगा। केंद्र सरकार की ओर से ब्याज की नई दरों पर लिए गए निर्णय को प्रदेश सरकार ने भी लागू कर दिया है।राज्य सरकार के वित्त विभाग ने अक्तूबर से दिसंबर 2018 के लिए 0.4 फीसदी ब्याज दर बढ़ाने के प्रस्ताव को अधिसूचित कर दिया है। अब हिमाचल के सरकारी कर्मचारियों को 7.06 के बजाय 8 प्रतिशत ब्याज मिलेगा।राज्य वित्त विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक हिमाचल में जीपीएफ और अन्य समान फंड पर अब आठ फीसदी ब्याज मिलेगा। यह दर एक अक्तूबर से लेकर 31 दिसंबर 2018 के बीच लागू होगी।

हिमाचल प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को सितंबर से पिछली तिमाही और उससे पिछली अप्रैल से जून की तिमाही के बीच जीपीएफ पर 7.6 प्रतिशत ब्याज मिला था। अब इसमें बढ़ोतरी से कर्मचारियों को लाभ होगा।अगस्त 2016 से पहले कर्मचारियों को 8.8 प्रतिशत ब्याज भी दिया जाता था, लेकिन इसके बाद यह घटाकर 8.1 फीसदी किया गया। फिर बीच में इसे घटाकर 7.6 प्रतिशत तक लाया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here