Home राष्ट्रीय जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया…

जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया…

11
0
SHARE

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. आज तड़के एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को ढेर कर दिया. इस दौरान एक जवान की मौत हो गई और तीन अन्य सुरक्षाकर्मी जख्मी हो गए. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शोपियां जिले के नादिगाम में आतंकवादियों के मौजूद होने की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया.

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाने के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. सुरक्षा बलों ने भी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया. रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ”जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में चार आतंकवादी ढेर कर दिए गए.” ऑपरेशन खत्म हो चुका है. आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई के बाद पत्थरबाजी हो रही है. इलाके में इंटरनेट सेवा रोक दी गई है

सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ ऐसे समय में हुई है जब आज पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं. आज कुल 2,179 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहे हैं, जिनमें से घाटी में 828 और जम्मू में 1,351 मतदान केंद्र हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here