Home फैशन अपनी प्रिंसेस के लिए अपनाएं ये सुन्दर हेयर स्टाइल्स…

अपनी प्रिंसेस के लिए अपनाएं ये सुन्दर हेयर स्टाइल्स…

13
0
SHARE

आज के दौर में कपड़ों के साथ आपका हेयरस्टाइल भी बहुत अहम है. आई-कैची हो तो हर कोई आपको एक बार मुड़ कर जरूर देखता हैं. वैसे ही हेयरस्टाइल भी होती है. हेयर स्टाइल की बात करें तो इस मामले में लड़कियां, लड़कों से ज्यादा क्रेजी होती हैं और ड्रैस के हिसाब से हेयरस्टाइल चूज करती हैं लेकिन अक्सर महिलाएं खुद का तो हेयरस्टाइल पॉर्लर में अच्छे से कैरी करवा लेती हैं. लेकिन वहीं जब बात छोटी बच्चियों की आती है वो अक्सर या तो बाल खुले छोड़ देती हैं या सिंपल सी चोटी बना देती है. उनके लिए भी आप कई स्टाइल अपना सकती हैं जिनके बारे में हम बताने जा रहे हैं

फ्रैंच टेल तो लगभग हर किसी को बनानी आती हैं और यह बहुत कॉमन हेयरस्टाइल भी है. इसे थोड़ा स्टाइलिश बनाने के लिए सेंटर की बजाए साइड से शुरू करें. इसके अलावा आप सिंगल डबल और ट्रिपल टेल भी बना सकते हैं

अगर बाल लंबे हैं तो आप ऊपर की बजाए नीचे गर्दन से फ्रैंच टेल बनाकर ऊपर सिंपल बन बना सकते हैं. वहीं ऐसा स्टाइल आप दोनों तरफ बना सकते हैं

यह हेयरस्टाइल इन दिनों खूब पसंद किया जा रहा हैं और छोटी लड़कियों पर काफी अच्छा भी लगता है

बालों को ट्विस्ट देकर भी आप पोनीटेल बना सकते हैं. एक लेयर के साथ दूसरी लेयर घुमाते जाएं और आखिर में पोनी कर लें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here