बच्चे मासूम होते हैं जिससे उन्हें नहीं पता होता उनके लिए क्या सही है और क्या गलत है. वे स्वभाव से ही चंचल और खूब शरारती होते हैं. उन्हें जो भी मिलता है उसे उठाकर मुंह में डाल लेते है चाहे वो कुछ भी हो. एेसे में ही अक्सर बच्चे सबसे ज्यादा मिट्टी को खाते है और धीरे-धीरे यह आदत इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि जैसे ही आप थोड़ा इधर-उधर हुए उनका मिट्टी खाना शुरू. ये आदत उनकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकती है.
ये आदत उनकी सेहत के बारे में भी जानकारी देती है कि उनके शरीर में कैल्शियम की कमी है. इससे उनके पेरेंट्स भी काफी परेशान रहते हैं क्योंकि इससे बच्चों के पेट में कई बार कीड़े हो जाते है तो कभी-कभी लगातार पेट में दर्द रहने लग जाता है. इसके लिए आप ये घरेलू नुस्खे भी अपना सकते है.
कई बार बच्चे में कैल्शियम की कमी होने पर भी वह मिट्टी खानी शुरू कर देते हैं. यह जरूरी है कि डॉक्टर से जांच करवाएं और उन्हें कैल्शियम युक्त अधिक आहार दें.
रात को हर रोज पानी के साथ बच्चे को अजवाइन का चूर्ण खिलाएं. इससे बच्चे की यह आदत छूट जाएगी.
दो लौंग को पीसकर पानी में उबाल लें. इसे ठंड़ा करके बच्चे को दिन में 2-3 बार पिलाने से मिट्टी खाने आदत छूट जाती है.
पक्के हुए 1 केले में शहद मिलाकर बच्चे को हर रोज खिलाएं. इससे उसका ध्यान मिट्टी की तरफ नहीं जाएगा.