Home धर्म/ज्योतिष कब है बैकुण्ठ चतुर्दशी और क्या है इसका महत्व…

कब है बैकुण्ठ चतुर्दशी और क्या है इसका महत्व…

8
0
SHARE

22 नवंबर गुरुवार कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी है. इसको वैकुण्ठ चतुर्दशी के नाम से जाना जाता है. इस शुभ दिन को भगवान शिव तथा विष्णु की पूजा की जाती है. इस त्योहार को वैकुण्ठ चौदस के नाम से भी जानी जाती है. इस दिन भक्त व्रत रखकर भगवान विष्णु तथा भगवान शिव दोनों की आराधना करते हैं. यह व्रत कार्तिक माह के शुक्ल चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है. इस वर्ष यह  हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. देश के विभिन्न भागों में इस तिथि को विशेष पूजा-आराधना की जाती है. सामान्यतः पूजा का समय निशित काल (मध्य रात्रि) को किया जाता है.

प्राचीन मतानुसार, एक बार विष्णु जी ने काशी में शिव भगवान को एक हजार स्वर्ण कमल के पुष्प चढा़ने का संकल्प किया. जब अनुष्ठान का समय आया, तब शिव भगवान ने विष्णु जी की परीक्षा लेने के लिए एक स्वर्ण पुष्प कम कर दिया. पुष्प कम होने पर विष्णु जी अपने “कमल नयन” नाम को स्मरण करके अपना एक नेत्र चढा़ने के लिए अपने आंख को निकाला कर समर्पित कर दिया. तभी भगवान शिव उनकी यह भक्ति देखकर बहुत प्रसन्न हुए तथा प्रकट होकर कहा कि कार्तिक मास की इस शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी “वैकुण्ठ चौदस” के नाम से जानी जाएगी.

बैकुण्ठ चतुर्दशी को ऐसा रत्न पहनो, जिससे हो लाभ

तुरमली धारण करें

आप सामान्य व्यापारी हो शेयर बाज़ार ,बैंक ,बीमा क्षेत्र ,

वकालत या एकाउंट्स क्षेत्र में या प्राइवेट कंपनी में

काम करते हो,

तुरमली रत्न धारण करने से आप मालामाल हो सकते हो.

पन्ना की तरह चमकदार हरा होता है तुरमली

वह रत्न तुरमली  –बुध ग्रह का माना जाता है

आप चाहते हैं मैं आगे बढ़ जाऊं

सारी सुविधा मुझे ही मिल जाय

मै धनकुबेर बन जाऊ तो तुरमली धारण करें

कहते है बुध बलवान हो जाए

धन छप्पड़ फाड़कर आता है

तुरमली पहनने के लाभ

बुध ग्रह का कारक तुरमली बुद्धिवर्धक

होता है, इसमें मैग्नेशियम और आयरन होता है

जो पन्ना नहीं पहन सकते वह सिर्फ तुरमली धारण कर लें

तर्क शक्ति और ज्ञान को बढ़ाता है

धन कमाने की प्लानिंग सफल कर देता है

तुरमली धारण करने से  सुख संपत्ति और धन मिलता  है

वकीलों और कंसल्टेंट की कमाई बढ़ती है -सफल होते हैं

बुध  की दशा -महा दशा हो

तो  धारण करें या छोटी इलायची खाएं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here