नगरवासियों का आरोप है कि ‘विधायक विष्णु खत्री ने पिछला चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र में मुड़कर भी नहीं देखा.’ विरोध के चलते पहले तो बीजेपी नेता ने उन्हें समझाने की कोशिश की, बाद में यहां से रवाना होना ही बेहतर समझा.
प्रदर्शनकारी बीजेपी के बागी निर्दलीय प्रत्याशी ब्रम्हाकर रत्नाकर के समर्थक बताए जा रहे हैं, हालांकि ऐसा नहीं है कि बीजेपी उम्मीदवार विष्णु खत्री को क्षेत्र में पहली बार विरोध का सामना करना पड़ा हो. दो दिन पहले भी क्षेत्र के ग्रामीणों ने उनका जमकर विरोध किया था और उन्हें गांव में दाखिल होने से भी रोक दिया था.