Home फैशन इस तरह पहनें लहंगे के साथ शर्ट दिखेंगी ग्लैमरस…

इस तरह पहनें लहंगे के साथ शर्ट दिखेंगी ग्लैमरस…

24
0
SHARE

बदलते फैशन के दौर में कपड़े पहनने का ट्रेंड तेजी से बदल रहा है. आज की युवा पीढ़ी को फ्यूजन कपड़े ज्यादा पसंद आते हैं. बात अगर लहंगे की जाए तो लहंगा भले ही ट्रेडिशनल आउटफिट हो. लेकिन इसको भी आप अलग-अलग तरीके से पहने सकते हैं.

कई महिलाएं लहंगे के हैवी वर्क और चुन्नी को संभालने की वजह से इसे पहनने से दूर भागती हैं. लेकिन आप लहंगे को चोली के बजाए शर्ट के साथ भी पहन सकती हैं. इससे आपका लहंगा ज्यादा आकर्षित लगेगा.

अगर आप अपने पुराने लहंगे को भी शर्ट के साथ पहनेंगी तो यह लहंगे को बिल्कुल नई लुक देगी. आप अपनी पसंद के अनुसार अपनी लुक में बदलाव कर सकती हैं. मिसाल के तौर पर आप शर्ट पर डिजाइनर जैकेट भी पहन सकती हैं.आजकल कई सेलेब्रिटी लहंगे के साथ शर्ट पहने दिखाई देती हैं. आप भी यहां ऐसी ही कुछ फ्यूजन लुक देखकर ट्राई कर सकती हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here