Home फैशन दूल्हा दुल्हन के लिए ट्रेंड में है मेहँदी की ये डिज़ाइन…

दूल्हा दुल्हन के लिए ट्रेंड में है मेहँदी की ये डिज़ाइन…

11
0
SHARE

किसी भी शुभ काम के लिए हम सबसे पहले मेहँदी लगाते हैं. ये हमारे हाथों की शोभा बढ़ाती हैं और सुंदरता में चार चाँद लगा देती है. मेहँदी लगाना शुभ होता है इसलिए लगाई जाती है. घर पर किसी की शादी है और अगर दुल्हन खूबसूरत मेहंदी डिजाइन न लगाएं तो सब फीका होता है

हर लड़की की चाहत होती है कि वह अपनी शादी में सबसे खूबसूरत दिखें. सुंदर दिखने के लिए वो मेहँदी की डिज़ाइन भी अच्छी अच्छी ही चुनते हैं, अगर आप भी कुछ ऐसी ही डिज़ाइन चाहती हैं तो हम आपको दिखाने जा रहे हैं कुछ ऐसी ही मेहँदी जिन्हें आप अपनी शादी पर बनवा सकते हैं.

तो चलिए देखिये इन बेहतरीन मेहँदी के कुछ नमूने.

जैसा आप इन फोटोज में देख सकते हैं आप चाहे तो इस तरह से अपने हाथों पर शहनाई, ढोलक के साथ परपरांगत वेषभूषा पहले हुए दूल्हा-दूल्हन बनवा सकती है

इसके अलावा इन दिनों दुल्हन के हाथों की मेहंदी पर ये तस्वीर बनवाने का ट्रेंड काफी पॉपुलर हो रहा है. आप चाहे तो इस डिजाइन को बनवा सकती है. इस लुक में तस्वीरे काफी खूबसूरत आएगी.

वहीं आप भी अपने दूल्हे का या फिरदुल्हन का फोटो बनवा सकते हैं जो आपको एक लग लुक देगा. आप चाहे तो ऐसे फ्लावर मेंहदी डिजाइन लगवा सकती है

वहीं आप भी अपने दूल्हे का या फिरदुल्हन का फोटो बनवा सकते हैं जो आपको एक लग लुक देगा. आप चाहे तो ऐसे फ्लावर मेंहदी डिजाइन लगवा सकती हैयह भी रचने के बाद आपके हाथों पर बहुत ही अच्छी लगेगी. फिर वही सिंपल मेहँदी लगा सकती हैं आप अक्सर दूल्हा दुल्हन लगाते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here