Home Una Special प्रोमोशन कोटे के साथ छेड़छाड़ नहीं होगी बर्दाश्त…

प्रोमोशन कोटे के साथ छेड़छाड़ नहीं होगी बर्दाश्त…

31
0
SHARE

ऊना। जिला विज्ञान अध्यापक संघ ने कहा कि मुख्याध्यापक एवं प्रवक्ता से प्रधानाचार्यों के पद के प्रमोशन कोटे के साथ किसी प्रकार की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हिमाचल प्रदेश विज्ञान अध्यापक संघ की ऊना इकाई की आम सभा रविवार को जिला मुख्यालय पर हुई। जिसकी अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष नरेश शर्मा ने की। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा मुख्याध्यापक तथा प्रवक्ता से प्रधानाचार्य की पदोन्नति को 50:50 से 60:40 करने की घोषणा की गई थी, जिसका विज्ञान अध्यापक संघ पुरजोर विरोध करता है। विज्ञान अध्यापकों ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि इस कोटे के साथ कोई छेड़छाड़ न की जाए, इससे प्रदेश के करीब 25 हजार टीजीटी अध्यापकों का अहित होगा। बैठक में नई पेंशन स्कीम का विरोध करते हुए नरेश शर्मा ने कहा कि पूरा विज्ञान अध्यापक संघ इस योजना के विरोध में है।

पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ लेने वाले अध्यापक भी जानते हैं कि उनकी आने वाली पीढ़ियां भी इसी दर्द को झेलेंगी, इसलिए वह सभी इस मुद्दे पर एक हैं। नई पेंशन स्कीम के विरोध में हम सभी तन, मन, धन से योगदान करने के लिए सदैव तैयार रहेंगे। उन्होंने अनुबंध अध्यापकों को भी प्रायोगिक भत्ता देने तथा इसे 150 से बढ़ाकर एक हजार रुपये करने की मांग की। विज्ञान अध्यापक संघ के आम चुनाव लंबित हैं। आम चुनाव की तिथि तथा चुनाव स्थल पर निर्णय स्थानीय प्रधानाचार्य की स्वीकृति के बाद किया जाएगा, जिसके बारे में सभी को सूचित कर दिया जाएगा। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत सिंह, जिला महासचिव चंद्रेश कुमार, कोषाध्यक्ष सुरेश वर्मा, विजय वर्मा, ओम प्रकाश, जोगिंद्र पाल, चंद्रकेश, सतीश कुमार, राहुल लट्ठ, विश्व रत्न, विपिन कुमार, रजनीश धीमान, बलवीर मनकोटिया, संजीव जसवाल, हरदीप सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here