Home Bhopal Special भोपाल देर रात शराब दुकानों पर छापा, अवैध शराब की हो रही...

भोपाल देर रात शराब दुकानों पर छापा, अवैध शराब की हो रही थी बिक्री…

8
0
SHARE
विधानसभा चुनाव को देखते हुए आबकारी विभाग सतर्क नजर आ रहा है. जिसके चलते शहर में अवैध शराब की बिक्री पर लगाम लगाने के लिए छापेमार कार्रवाई जारी है. देर रात मालवीय नगर में हुई आबकारी टीम की कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया. यहां उड़नदस्ता टीम ने देर रात जय श्री पीतांबरा नाम के शराब की दुकान को गश्त के दौरान खुला पाया और देखा कि यहां अवैध रूप से शराब बेची जा रही है.
 
जिसके बाद टीम ने मामले को दुकान को सील कर दिया. आबकारी अधिकारी ओमप्रकाश जामोद ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के दौरान अवैध शराब की बिक्री को लेकर टीम काफी सजग है, जिसके तहत किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा. वहीं देशी और विदेशी शराब की जो दुकानें टीम द्वारा सील की गई है, वह अब मतदान के बाद ही खोली जा सकेंगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here