Home हेल्थ छिलके निकालकर कभी ना खाएं फल…

छिलके निकालकर कभी ना खाएं फल…

12
0
SHARE

कई तरह के फल आते हैं और हर फल में कुछ ना कुछ खास होता है जो आपके शरीर के लिए और आपकी सेहत के लिए फायदेमंद होता है. सेब, अनार, केले जैसे फल आपको बहुत लाभ पहुंचाते हैं. आज हम आपको इन्हों फलों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप बिना छिले ही खाते हैं. लेकिन कुछ लोग उनके भी छिलके निकाल देते हैं. लेकिन फल के छिलके आपको कितना फायदे पहुंचाते हैं ये आप नहीं जानते होंगे.

आपको बता दें, रंग बिरंगे फलों के छिलके खाने से आपके शरीर को फाइटोकैमिकल्‍स मिलेंगे, जो आपकी त्‍वचा को खूबसूरत, हड्डियों में मजबूती, आंखों की रौशनी बढाने में मददगार और हृदय के लिये अच्‍छे होते हैं. आपके शरीर को चमकदार त्‍वचा, झुर्रियों को खतम करने के लिये तथा फ्री रैडिकल्‍स से लड़ने के लिये एंटीऑक्‍सीडेंट की आवश्‍यकता होती है, जो फलों के छिलकों में पाये जाते हैं.

फलों के छिलकों में फाइबर की मात्रा अधिक होती है जो कब्‍ज जैसी बीमारी से लड़ने में मददगार होती है. आपको सेब खाने चाहिये जो कोलेस्‍ट्रॉल को कंट्रोल करता है और ब्‍लड शुगर को भी नियंत्रित करता है. अगर आपको वजन कम करना है तो अपने आहार में फलों का सेवन बढाएं क्‍योंकि इससे कैलोरी का इंटेक कम होता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here