Home Bhopal Special कृष्णा गौर ने अंतिम दिन जनता से क्या किए वादे…

कृष्णा गौर ने अंतिम दिन जनता से क्या किए वादे…

19
0
SHARE
गोविंदपुरा से बीजेपी प्रत्याशी ने अंतिम दिन आनंद नगर वार्ड में प्रचार किया. यहां आनंद नगर की महिलाओं ने कुछ माह पहले क्षेत्र में स्थित शराब दुकानें हटाने के लिए लंबे समय तक आंदोलन चलाया था, इसके बवाजूद शराब दुकानें वहीं की वहीं बनी हुई है.

पूर्व  मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की बहू कृष्णा गौर ने यहां प्रचार करते हुए कहा कि अगर वो चुनाव जीतकर आई तो सबसे पहले आनंद नगर स्थित शराब की दुकानों को हटवाएंगी. उन्होंने  कॉलोनी के अंदर बनी सड़कों और नालों को ठीक कराने का भी मतदाताओं को आश्वासन दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here