Home राष्ट्रीय KCR पर पीएम मोदी का तंज मैंने पायलट को बोला चलो देखकर...

KCR पर पीएम मोदी का तंज मैंने पायलट को बोला चलो देखकर आते हैं निजामाबाद को लंदन बनाने वाले थे CM…

10
0
SHARE

तेलंगाना विधानसभा चुनाव में जीत का सपना देख रही भारतीय जनता पार्टी के लिए मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने एक रैली को संबोधित किया. निजामाबाद में रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘यहां के मुख्यमंत्री और उनका पूरा परिवार ऐसा मानता है कि जब कांग्रेस 50-55 साल तक बिना कुछ किए चुनाव जीत सकती है तो हम भी जीत जाएंगे. वो कांग्रेस से सीखकर चल रहे हैं.

कांग्रेस के तौर तरीकों पर चल रहे हैं. लेकिन मुख्यमंत्री जी अब वक्त बदल गया. यह देश नौजवानों का है. कांग्रेस ने 50-55 साल तक कुछ नहीं करते हुए राज किया. अब समय बदल गया है.  अब कोई पार्टी 50 महीने तक भी कुछ ना करते हुए चुनाव नहीं जीत सकती’

इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘यहां के सीएम ने कहा था कि निजामाबाद को लंदन बनाऊंगा. स्मार्ट बनाऊंगा. लेकिन यहां तो बिजली, पानी और सड़क के लिए भी लोग तरस रहे हैं. उन्होंने कहा था कि लंदन बनाऊंगा तो मैंने मेरे हेलीकॉप्टर के पायलट से बोला कि चलो देखकर आते हैं, मैं देखकर आया हूं. लंदन कैसा है, इसके लिए मुख्यमंत्री जी वहीं जाकर चार-पांच रह आईए. किसी पिछड़े और कम आय वाले राज्य के छोटे शहर से भी बुरा हाल है.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here