दिव्यांका ने कहा कि हम सभी को सरकार से बहुत सी उम्मीदें होती हैं कि कुछ काम करें. लेकिन यह उम्मीदें तभी पूरी हो सकती हैं जब हम वक्त निकाल कर अपने घरों से बाहल निकलकर मतदान करने जाएं. दिव्यांका ने कहा कि वोट डालना कोई मुश्किल काम नहीं है. अदाकार ने कहा कि सभी का वोट बहुत जरूरी है क्योंकि उस एक वोट से आप एक सही प्रतिनिधित्व को चुन सकते हैं. उन्होंने कहा कि यह हक नहीं बल्कि फर्ज है हर एक नागरिक है. बता दें दिव्यांका प्रदेश विधानसभा चुनाव की वह आईकोन भी हैं