वृद्ध और दिव्यांगों ने यंहा अपने मत का उपयोग किया, ढोल नगाड़ों के साथ मतदान करने के पीछे वृद्ध और दिव्यांगों का उद्देश्य था कि, ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान करे और खासतौर में युवा अपने अधिकार समझे और मतदान के दिन को छुट्टी मानकर घूमने फिरने न निकले. प्रदेश विधानसभा चुनाव में मतदान जारी है. जहां प्रदेश के कई हिस्सों में शांतिपूर्वक मतदान किया जा रहा है. तो वहीं कई हिस्सों में मारपीट की छोटी घटनाओं की खबरें आ रही हैं.