दरअसल, इस बार कुल 2907 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इनमें 1102 निर्दलीय उम्मीदवार हैं. मध्य प्रदेश में कुल 5,04,95,251 मतदाता हैं. इनमें 2,63,01,300 पुरुष, 2,41,30,390 महिलाएं और 1,389 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कुल 3,00,782 कर्मचारी चुनाव कार्य में लगे हैं. इनमें 45,904 महिला कर्मचारी शामिल हैं.
वोटिंग के लिए प्रदेश में कुल 65,341 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. प्रदेश में कुल 65,341 पोलिंग बूथ हैं, जिनमें से शहरी क्षेत्र में 17,036 जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 48,305 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिये 1.80 लाख सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. इनमें केन्द्रीय और राज्य के सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं. आयोग के मुताबिक, प्रदेश में कुल पांच करोड़ चार लाख से ज्यादा वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इनमें 2,63,14,957 पुरुष वोटर और 2,40,77,719 महिला वोटर शामिल हैं. मतदाताओं में 18 से 19 साल के 15,78,167 वोटर्स हैं. 20 से 29 साल के 1,37,83,383 वोटर्स हैं , 30 से 39 साल के 1,28,74,974 वोटर्स हैं. 40 से 49 साल के 99,30,546 मतदाता है.