कार्तिकेय ने कहा कि लोकतंत्र में वोट करना सबका अधिकार है. इसलिये सबको बढ़चढ़कर वोट करना चाहिए. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार में विकास हुआ. इसी के आधार पर इस बार हम चुनाव में गये है. कार्तिकेय ने कहा कि बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं ने इस बार पूरी मेहनत से पार्टी के पक्ष में काम किया है. उन्होंने कहा कि जनता की समस्यायों को कम करना ही हमारा ही संकल्प है. कार्तिकेय ने कहा कि बीजेपी की जीत में सबसे बड़ा योगदान कार्यकर्ताओं का है.
वहीं उनके छोटे बेटे कुणाल सिंह चौहान ने कहा कि पहली बार वोट डालकर गर्व महसूस कर रहा हू. उन्होंने कहा कि मेरे पिताजी जनता एक बार फिर अपना आशीर्वाद देगी और प्रदेश में प्रचंड बहूमत से बीजेपी की सरकार बनेगी. साथ ही उन्होंने जनता से अपील की सब मतदान में बढ़चढ़कर भाग ले.