राज्य में रातें ठंडी होने लगी है, वहीं दिन में तेज खिली धूप चुभन पैदा कर देती है. अधिकतम तापमान अब भी 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के ऊपर है. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य के मौसम के शुष्क बने रहने की संभावना जताई है.
गुरुवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 12.9, ग्वालियर का 11.8 और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 12.4 सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं बुधवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 29.3 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 30.2 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 25.5 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 29.1 डिग्री सेल्सियस रहा.