जिलेवार देखा जाये तो राजगढ़ जिले में सबसे ज्यादा 83 फीसदी मतदान हुआ है, रतलाम, मंदसौर, नीमच, शाजापुर, होशंगाबाद, सीहोर और आगर मालवा में 82 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. छिंदवाड़ा और सिवनी में मतदान 80 फीसदी हुआ. कई जगहों पर छिटपुट हिंसा की खबरों के बीच सबसे दुखद खबर तीन मतदान कर्मियों की मौत की रही.
राजधानी भोपाल में 66 प्रतिशत मतदाताओं ने हीं वोट दिया, यहां 18 लाख 57 हजार 206 मतदाता हैं, जिनमें से 12 लाख 34 हजार 172 मतदाताओं ने अपने मताधितकार का उपयोग किया. वहीं सबसे कम 63 फीसदी मतदान अलीराजपुर और भिंड जिले में हुए.