Home राष्ट्रीय PM मोदी का बिना बुलाए पाकिस्तान जाना ठीक तो सिद्धू का पाक...

PM मोदी का बिना बुलाए पाकिस्तान जाना ठीक तो सिद्धू का पाक जाना गलत कैसे…

9
0
SHARE

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि जब पीएम मोदी बिना बुलाए पाकिस्तान चले जाते हैं तो सवाल नहीं पूछे जाते लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू को करतारपुर कॉरीडोर के कार्यक्रम के लिए बुलाया जाता है तो दिक्कत क्यों होती है बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि विदेश से कैसे बात करनी है ये केंद्र का विषय है, राज्य का विषय नहीं है. खासकर जब पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने वहां जाने से मना कर दिया था तो सिद्धू किस हैसियत से वहां गए थे. वो वहां जाकर खालिस्तान समर्थकों के साथ तस्वीरें खिंचवाते हैं और फिर कहते हैं कि आपत्ति क्यों है? क्या पाकिस्तान जाकर वहां के पीएम की तारीफ ऐसे में करना जब वो देश के पीएम के बदलने की बात कर रहे हों, ठीक है क्या.

कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि करतारपुर कॉरीडोर के मामले पर नवजोत सिंह सिद्धू गए क्योंकि उनको बुलाया गया था. उस समय सवाल क्यों नहीं पूछे गए जब पीएम बिना बताए, बिना बुलाए पाकिस्तान चले गए थे. नवजोत सिंह सिद्धू ने इस मामले में पहल की थी और उनको इस नाते वहां जाना ठीक था कांग्रेस के पास न नेता है न नीति, ये सच्चाई है कि राजस्थान में नेता खुद को मुख्यमंत्री के रूप में देख रहे हैं लेकिन इसको लेकर पार्टी में ही एकराय नहीं है. अगर ऐसा होता तो पार्टी खुद मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में किसी को प्रस्तुत करते लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इसको लेकर कोई बात नहीं कही क्योंकि उनके पास मुख्यमंत्री के लिए कोई चेहरा अभी तय नहीं है. प्रकाश जावड़ेकर

राम मंदिर को लेकर प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि राम मंदिर तो बन गया है बस उसका भवन बनना बाकी है. राम मंदिर का भवन भी बनेगा ये हमारा पूर्ण विश्वास है. लोगों को बस अब कुछ देर का इंतजार करना होगा और ये आस्था का विषय है. हमारा मानना है कि मंदिर बनना चाहिए और इसके लिए सरकार भी प्रयास कर रही है. राम मंदिर के लिए करोड़ों हिंदू प्रार्थना कर रहे हैं और राम मंदिर बनकर ही रहेगा. कोर्ट में मसला बहुत लंबा चला और बीजेपी न्यायिक प्रक्रिया का सम्मान करती है इसलिए अभी तक इंतजार किया है लेकिन जनवरी में होने वाली सुनवाई के बाद राम मंदिर का रास्ता प्रशस्त होगा ये हमारा विश्वास है बीजेपी सरकार की बहुत बड़ी उपलब्धि रही है कि 4 साल में 14 करोड़ नए गैस कनेक्शन दिए हैं और इसमें से 7 करोड़ गैस कनेक्शन मुफ्त दिए गए हैं. अभी भी इस दिशा में काम जारी है. कांग्रेस के काल में 50 साल में सिर्फ 36,000 करोड़ रुपये बिजली के ऊपर खर्च किए गए हैं जबकि बीजेपी की सरकार ने पिछले 4 सालों में ही 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का खर्च बिजली के मोर्चे पर किया गया है. इसके अलावा सड़कों, आवास और अन्य फ्रंट पर राजस्थान और केंद्र सरकार ने बहुत काम किए हैं. प्रकाश जावड़ेकर

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि राजस्थान में एंटी इंकमबेंसी का मामला नहीं है और सिटिंग एमएलए को टिकट न देने के पीछे कोई चिंता का कारण नहीं है. ये बीजेपी की सरकार है जो नए लोगों को मौका देती है और इसलिए इस बार भी ऐसा किया गया है. सच्चाई ये है कि कांग्रेस सिर्फ इसे मुद्दा बनाना चाहती है क्योंकि उसे पास इस बात का जवाब नहीं है कि विपक्ष के रूप में उसने क्या किया राजस्थान में जीत-हार का इतिहास बदलने का वक्त है. वसुंधरा राजे सरकार ने राज्य में बेहद अच्छे काम किए हैं जबकि पहले की कांग्रेस सरकार ने सिर्फ लोगों को झुनझुना दिया है. 7000 गांवों में सीमेंटेड रोड बन गए हैं और देश की बालिकाओं की शिक्षा के लिए उल्लेखनीय काम किया जा रहा है. इस बार राजस्थान की जनता वसुंधरा राजे को फिर से सरकार बनाने का मौका देगी. बीजेपी 6 से 19 राज्यों में पहुंची है और कांग्रेस 16 से 4 राज्यों में सिमट कर रह गई है. इसके पीछे के कारणों के बारे में कांग्रेस को विचार करना चाहिए. प्रकाश जावड़ेकर

शाम के 4 बज चुके हैं और शिखर सम्मेलन राजस्थान शुरू हो चुका है और देश के केंद्रीय शिक्षा मंत्री प्रकाश जावड़ेकर मंच पर आ चुके हैं. उनका कहना है कि देश में इतिहास बदल रहा है. इस बार बीजेपी की सरकार आएगी क्योंकि 2014-2018 के बीच बहुत कुछ बदल चुका है. कांग्रेस के राज्य घटकर 6 रह चुके हैं और बीजेपी सभी राज्यों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इस बार मिजोरम में भी बीजेपी की ही सरकार आने वाली है और वहां कांग्रेस को हटाएंगे.आज शाम 4 बजे से लगातार राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए देश के दिग्गज नेता अपने-अपने दांव-पेंच पेश करेंगे. राजस्थान में सालों से बीजेपी की सरकार है और इस बार कांग्रेस उसे उखाड़ फेंकने के लिए कड़ी मेहनत भी कर रही है. ऐसे में क्या बीजेपी राजस्थान में अपना किला बचा पाएगी या इस बार राजस्थान की जनता कांग्रेस को सरकार बनाने का मौका देगी, इसी पर नेताओं की रायशुमारी इस शिखर सम्मेलन में शामिल की जाएगी.

शाम 4 बजे केंद्रीय मंत्री और राजस्थान के बीजेपी चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर अपनी बात सामने रखेंगे और बताएंगे कि क्यों जनता को एक बार फिर राजस्थान में वसुंधरा राजे की सरकार को वापस लाने के लिए वोट करना चाहिए. राजस्थान का रण बीजेपी क्यों जीत सकती है, इसको लेकर प्रकाश जावड़ेकर अपने दावे और वादे पेश करेंगे. इसके अलावा राज्य सरकार के काम गिनाएंगे और इसके साथ केंद्र सरकार ने भी राज्य की जनता के लिए क्या काम किए हैं, इसका लेखा-जोखा बताएंगे.

देश में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का दौर चल रहा है और छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और मिजोरम में चुनाव संपन्न हो चुका है. अब आने वाली 7 दिसंबर को राजस्थान में विधानसभा चुनाव है. चुनाव के मौसम में आज एबीपी न्यूज के शिखर सम्मेलन में दिग्गज नेता ये बताएंगे कि राजस्थान में आने वाले विधानसभा चुनाव में उनके क्या-क्या वादे हैं और जनता को क्यों उनके लिए वोट करना चाहिए. राजस्थान के इस चुनावी दंगल के में नेताओं के दांव पेंच जानने के लिए एबीपी न्यूज़ लेकर आया है राजस्थान शिखर सम्मेलन. राजस्थान शिखर सम्मेलन में पक्ष और विपक्ष के कई दिग्गज नेता जनता दरबार में एक दूसरे पर आरोप लगाएंगे और अपने-अपने दावे और वादे पेश करेंगे. एबीपी न्यूज़ ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए सभी प्रमुख नेताओं को जनता के सामने अपनी बात रखने का मंच दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here