मनिंदर सिंह के शानदार 17 अंकों की मदद से बंगाल वॉरियर्स ने गुरुवार को यहां प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन में बेंगलुरू बुल्स को 44-37 से हरा दिया. यहां श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉप्लेक्स में खेले गए मुकाबले में बंगाल की टीम हाफ टाइम तक 12-19 से पीछे थी और फिर इसके बाद दूसरे हाफ में उसने शानदार वापसी करते हुए उसने सात अंकों से ही मैच जीत लिया.
बंगाल की जोन-बी में 13 मैचों में यह सातवीं जीत है और अब वह 42 अंकों के साथ छह टीमों की अंक तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. वहीं, बेंगलुरू को 16 मैचों में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है. बेंगलुरू इस हार के बावजूद 58 अंकों के साथ शीर्ष पर कायम है. विजेता बंगाल के लिए मनिंदर के 17 अंकों के अलावा रविंद्र रमेश कुमावत ने आठ और सुरजीत सिह तथा रैन सिंह ने चार-चार अंक लिए. टीम को रेड से 28, टैकल से नौ, ऑलआउट से छह और एक अतिरिक्त अंक मिले.
वहीं, बेंगलुरू रोहित कुमार और हरीश कुमार ने नौ-नौ जबकि पवन सहरावत ने सात और आशीष सांगवान ने चार अंक बटोरे. टीम ने रेड से 28, टैकल से छह, ऑलआउट से दो और एक अतिरिक्त अंक अर्जित किए. पुणे लेग का यह आखिरी मैच था और अब शुक्रवार से दिल्ली में दिल्ली लेग के मैच शुरू होंगे.