Home मध्य प्रदेश ईवीएम की सुरक्षा में गड़बड़ियां सामने आने पर कांग्रेस ने उठाई आवाज...

ईवीएम की सुरक्षा में गड़बड़ियां सामने आने पर कांग्रेस ने उठाई आवाज : कमलनाथ

20
0
SHARE
कमलनाथ ने कहा कि ये क्या जनादेश के साथ खिलवाड़ नहीं है ? क्या गड़बड़ियों को आंखें मूंदकर कांग्रेस देखती रहे, उस पर कोई सवाल नहीं उठाए ? सवाल उठाने पर कांग्रेस को कोस रही बीजेपी यह बताए कि क्या वह इन गड़बड़ियों से सहमत है ? क्या इन गड़बड़ियों को उनका संरक्षण है ? इन गड़बड़ियों पर अभी तक तमाम भाजपा नेता मौन क्यों हैं ? वह सिर्फ कांग्रेस को कोसने का काम कर रहे हैं, लेकिन गड़बड़ियों पर सवाल नहीं उठा रहे हैं ?

उन्होंने कहा कि क्या वे जनादेश का खिलवाड़ होते देखना चाहते हैं ? बीजेपी के मौन से ही समझा जा सकता है कि गड़बड़ियों को लेकर उसका क्या रुख है और इन गड़बड़ियों को उसका खुला संरक्षण प्राप्त है, क्योंकि गड़बड़ियों को लेकर सवाल उठाने के बजाय तमाम भाजपा नेता सिर्फ कांग्रेस को कोसने का काम कर रहे हैं. नाथ ने विभिन्न जिलों के गड़बड़ियों के मामले बताकर बीजेपी से सवाल पूछे कि क्या यह सही है ? इस पर भाजपा की तरह कांग्रेस भी चुप रहे सागर जिले में ईवीएम मतदान खत्म होने के 48 घंटे बाद पहुंची, वह भी बिना नंबर की गाड़ियों से, क्या यह सही है ? इस पर कांग्रेस चुप रहे, बीजेपी बताएं खरगोन जिले में भी ईवीएम मशीनें 48 घंटे बाद पहुंची क्या यह सही है, इस पर भी कांग्रेस चुप रहे
सतना जिले में स्ट्रांग रूम में दो व्यक्तियों के बड़े बक्से ले जाते हुए पीछे से घुसते हुए के मामले सामने आए, जिस पर अभी तक कोई स्पष्टीकरण नहीं मिला है. क्या इस पर भी कांग्रेस चुप रहे, बीजेपी बताएं ? भोपाल में स्ट्रांग रूम की एलईडी करीब डेढ़ घंटे तक बंद रही, लाइट गायब रही. सीसीटीवी के फुटेज कांग्रेस द्वारा मांगने पर भी उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं. क्या इस पर भी कांग्रेस चुप रहे, बीजेपी बताएं  प्रदेश के कई हिस्सों से स्ट्रांग रूम के तालों पर सील नहीं होने की खबरें आ रही हैं. क्या इस पर भी कांग्रेस चुप रहे, बीजेपी बताएं अनूपपुर जिले के एक मतदान केंद्र पर 56 वोट का अंतर पाया जाता है. कांग्रेस ने उसकी आवाज उठाई जिस पर वहां पुनर्मतदान हुआ. क्या इस पर भी कांग्रेस चुप रहे  मतदान के पूर्व शुजालपुर क्षेत्र में चुनावी ड्यूटी पर लगे अधिकारी- कर्मचारी ईवीएम को लेकर एक निजी होटल में ठहरते हैं, शराबखोरी के मामले सामने आते हैं. क्या उस पर भी कांग्रेस चुप रहे, बीजेपी बताएं
बीजेपी इन सभी मामलों में चुप रही. इन सभी गड़बड़ियों को भाजपा ने नहीं उठाया. इन सभी मामलों पर कांग्रेस ने मोर्चा खोला और इन सभी मामलों में पूरी तरह मौन बीजेपी, कांग्रेस के सवाल उठाने पर उसे कोसने का काम कर रही है. बीजेपी को इन सवालों का जवाब देना चाहिए और बताना चाहिए कि क्या इन सब गड़बड़ियों पर सवाल उठाना गलत है, क्या कांग्रेस भी बीजेपी की तरह मौन रहकर जनादेश के साथ खिलवाड़ होने दे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here