Home Una Special पंजाबी गिद्दे की प्रस्तुति पर मचाई धमाल…

पंजाबी गिद्दे की प्रस्तुति पर मचाई धमाल…

8
0
SHARE

ऊना। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पंडोगा में वार्षिक पारितोषिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राज्य औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

स्कूल के स्टाफ ने प्रो. राम कुमार को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य राम कुमार शर्मा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर खूब धमाल मचाया। बच्चों ने गिद्दे और भंगडा डालकर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। प्रो. राम कुमार ने कहा कि पंडोगा स्कूल में शीघ्र ही नए कमरों का निर्माण करवाया जाएगा ताकि विद्यार्थियों को स्कूल में किसी तरह की असुविधा न हो।

उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के उज्ज्ववल भविष्य को संवारने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। प्रो. राम कुमार ने स्कूल के अलग-अलग गतिविधियों में अव्वल रहे छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर एसएमसी प्रधान सागर सिंह कंग, पंचायत प्रधान मुनीश कंग, उपप्रधान गुलबिंद्र गोल्डी, रविंद्र धीमान, विक्रम बहादुर, सतीश कुमार, रूप चंद, रजनीश कुमार, सुशील कुमार, सुबोध कुमार, जसविंद्र सिंह, राजीव कुमार, सर्वजीत सिंह, असीम कुमार, अनिल, पंकज, अतुल, आशा कुमारी, बबीता, सुनील कुमार, रवि कुमार, किरण, प्रवीण कुमारी, किरण शर्मा, ऊषा चौधरी, किरण बाला, प्रवीण कुमार, अनिल कुमार, रवि कुमार, कुलविंद्र बाली, सहित अन्य भी उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here