Home Bhopal Special भोपाल में बनेगी पहली स्मार्ट सिटी सड़क संरचना में दिखेगी नवाबी झलक…

भोपाल में बनेगी पहली स्मार्ट सिटी सड़क संरचना में दिखेगी नवाबी झलक…

18
0
SHARE
भोपाल स्मार्ट सिटी डेवेलपमेंट कॉर्पोरेशन के PRO नितिन ने बताया कि इस सड़क के माध्यम से भोपाल की सांस्कृतिक विरासत को दिखाया जाएगा. यह सड़क भारत माता चौक से पॉलीटेक्निक चौराहे तक बनाई जाएगी, जो की ढाई किलोमीटर लंबी है. हेरिटेज कंजरवेशन में सड़क के दोनों तरफ 3-डी इमेज बनाई जाएगी, जिसमें शहर के कल्चर को दिखाया जाएगा. यह पिक्चर मोरल पेंटिंग है, जिसमें कुछ स्पेशल इफेक्ट हैं. बता दें कि इसे बनाने में लगभग 30 करोड़ रूपये का खर्चा आएगा.
इस सड़क को खास तौर पर डिजाइन किया गया है जिसमें पैदल चलने के लिए ब्लू पाथ वे और साईकल वालों के रेड पाथ वे बनाया जाएगा. यह सड़क 4 लेन की होगी, जिसे 1 महीने में आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here