Home फिल्म जगत रजनीकांत की ‘Robot 2.0 ने 4 दिन में कमा डाले 400 करोड़…

रजनीकांत की ‘Robot 2.0 ने 4 दिन में कमा डाले 400 करोड़…

15
0
SHARE

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत और बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की फिल्म ‘Robot 2.0’ ने बॉक्स ऑफिस पर धांसू कमाई करते हुए 4 दिन में 400 करोड़ रुपए का वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर डाला है. फिल्म प्रोड्यूसर्स के मुताबिक इंडिया में सभी भाषाओं में 298 करोड़ और ओवरसीज में 105 करोड़ का वर्ल्ड वाइड BOC करके कई रिकॉर्ड्स तोड़ डाले. फिलहाल इंडिया में पांचवें दिन भी रजनीकांत-अक्षय कुमार की फिल्म ‘2.0’ ने शानदार कमाई की. फिल्म ट्रेड एनलिस्ट रमेश बाला ने बताया कि पांचवे दिन सिर्फ हिंदी भाषा में 14 करोड़ रुपए की कमाई की है. यानी फिल्म ने हिंदी में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली है के हिंदी वर्जन ने पहले चार दिन के अंदर बॉक्स ऑफिस पर 97.25 करोड़ रु. की कमाई कर ली थी. पांचवे दिन के कलेक्शन को मिलाकर हिंदी वर्जन फिल्म ने अब कुल 111.25 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर डाला है.

हालांकि दुनिया भर से कमाई का आंकड़ा आने के बाद फिल्म के सारे वर्जन्स ने ओपनिंग डे ही 100 करोड़ की ग्रॉस कमाई कर ली थी. इस तरह रजनीकांत ने बॉक्स ऑफिस पर ‘2.0’ से तहलका मचा दिया है. ‘2.0’ को शंकर ने डायरेक्ट किया है और अक्षय कुमार ने फिल्म में विलेन का किरदार निभाया है.  ‘2.0’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला ने ट्वीट किया है और उन्होंने हिंदी समेत सभी वर्जन्स के आंकड़े जारी किए हैं. रजनीकांत और अक्षय कुमार  की ‘2.0 (Robot 2.0)’ को लेकर रमेश बाला ने लिखा हैः “फिल्म की पांच दिन की कमाई, गुरुवार 20.25 करोड़ रु., शुक्रवार 18 करोड़, शनिवार 25 करोड़, रविवार 34 करोड़. और सोमवार को 14 करोड़ हुई है. इस तरह पांच दिन में 111.25 करोड़ रु. की कमाई की है

फिल्म के डायरेक्टर शंकर की वर्ष 2010 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘एंथिरन’ का सीक्वल ‘2.0’ लयका प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है. यह 20 नवंबर को तमिल, तेलुगू और हिंदी में रिलीज हुई थी. लयका प्रोडक्शंस ने एक आधिकारिक पोस्टर में खुलासा किया कि फिल्म ने 400 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. ‘2.0’ में रजनीकांत तीन अलग-अलग अवतारों में हैं. वहीं फिल्म में अक्षय कुमार, एमी जैक्सन, आदिल हुसैन और सुधांशु पांडे जैसे सितारे भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. अक्षय की यह दक्षिण की पहली फिल्म है और इसमें वह खलनायक की भूमिका में हैं, जो 600 करोड़ रुपये के बजट में बनी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here