Home क्लिक डिफरेंट 7 साल के बच्चे ने स्वर्ग में भेजा पिता के लिए लेटर,...

7 साल के बच्चे ने स्वर्ग में भेजा पिता के लिए लेटर, पोस्ट ऑफिस ने ऐसे किया ‘Deliver’…

15
0
SHARE

7 साल के बच्चे ने लेटर लिखकर स्वर्ग में भेजा. पोस्ट ऑफिस की तरफ से ऐसा रिप्लाई आया जिसने सोशल मीडिया पर सभी का दिल जीत लिया. इस लेटर को बच्चे की मां टेरी कोपलैंड ने शेयर किया है. बच्चे ने लेटर में पोस्ट के लिए लिखा था- ‘मिस्टर पोस्टमैन, क्या आप इस लेटर को स्वर्ग में ले जाएंगे. उनका बर्थडे हैं.’ कुछ हफ्तों बाद UK’s Royal Mail की तरफ से जवाब आया और बताया गया कि लेटर को डिलेवर कर दिया गया है. फेसबुक पर इस पोस्ट को काफी शेयर किया जा रहा है.

जवाब में लिखा था- लेटर भेजना काफी मुश्किल रहा. रास्ते में स्टार्स आए और कई ऐसी चीजें आईं जिसका सामना करके स्वर्ग में पहुंचना मुश्किल था. लेकिन हमने लेटर को स्वर्ग में पहुंचा दिया है. इस लेटर को बच्चे की मां टेरी ने शेयर किया है. जिसको काफी पसंद किया जा रहा है. लोग पोस्ट ऑफिस से आए रिप्लाई को काफी पसंद कर रहे हैं. टेरी ने तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा- ‘मैं बयां नहीं कर पा रही हूं. जैसे ही उसे पता चला कि लेटर पिता तक पहुंच चुका है तो वो बहुत भावुक हो गया.’

\रॉयल मेल ने कहा- ‘बच्चे का लेटर ने पूरे पोस्टल डिपार्टमेंट को भावुक कर दिया. उम्मीद है हमारे रिप्लाई करने से बच्चे और परिवार को अच्छा लगा होगा.’ लोग रॉयल मेल की काफी तारीफ कर रहे हैं और उनको धन्यवाद कर रह हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘दिल को छू लेने वाला. धन्यवाद रॉयल मेल जो आपने वक्त निकाला और अच्छा काम किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here