Home फिल्म जगत Kedarnath Review सारा अली खान की डेब्यू फिल्म है अभिषेक कपूर हैं...

Kedarnath Review सारा अली खान की डेब्यू फिल्म है अभिषेक कपूर हैं डायरेक्टर सुशांत सिंह राजपूत हैं लीड रोल में…

13
0
SHARE

केदारनाथ फिल्म आज रिलीज हो गई है. सैफ अली खान तथा अमृति सिंह की बिटिया सारा अली खान ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में आगाज कर रही हैं. ‘रॉक ऑन’ और ‘काई पो चे’ जैसी बेहतरीन फिल्में बनाने वाले अभिषेक कपूर  ने इसका निर्देशन किया है और सुशांत सिंह राजपूत  जैसे बेहतरीन एक्टर को सारा अली खान के साथ कास्ट किया. ‘केदारनाथ का विषय 2013 में केदरानाथ में आई प्राकृतिक आपदा था, जिसके साथ एक प्रेम कहानी को बुना गया. लेकिन सारा अली खान की बेहतरीन एक्टिंग, सुशांत सिंह राजपूत का दिल छू लेने वाला किरदार और केदारनाथ जैसा विषय होने के बावजूद फिल्म दिल-दिमाग पर छा जाने में पूरा तरह नाकाम रहती है. फिल्म में न तो इश्क की गहराई है और न ही केदारनाथ त्रासदी का दर्द ही है. इस तरह ‘केदारनाथ बेमन से बनाई फिल्म लगती है.

केदारनाथ की कहानी उत्तराखंड केदारनाथ धाम की है. जहां मंसूर (सुशांत सिंह राजपूत) नाम का एक पिट्ठू का कम करने वाला लड़का है तो वहीं पंडितजी की बिटिया मुक्कू (सारा अली खान) भी है. मंसूर और मुक्कू को इश्क हो जाता है. लेकिन मंसूर का धर्म अलग है और मुक्कू ठहरी केदारनाथ के सबसे बड़े पंडितजी की बिटिया. तो यह रिश्ता नामुमकिन है. मुक्कू की शादी हो जाती है. मंसूर की बुरी तरह पिटाई हो जाती है. सबकुछ बिखर जाता है और फिर लंबे इंतजार के बाद आती है केदारनाथ का प्राकृतिक त्रासदी. फिर काफी कुछ होता है, लेकिन वह सब नहीं हो पाता जैसा बतौर दर्शक उम्मीद थी. ‘केदारनाथ का पहला हाफ बहुत ही सुस्त और दूसरा भी कोई उम्मीद नहीं जगाता है. ‘केदारनाथ का डायरेक्शन बेहद कमजोर है और कहानी कुछ भी नया नहीं दिखाती है. अभिषेक कपूर पूरी तरह चूकते नजर आते हैं.

‘केदारनाथ से सारा अली खान ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है और ‘केदारनाथ को देखकर साफ हो जाता है कि सारा अली खान के आगे ब्राइट फ्यूचर है. सारा अली खान एक्टिंग में बहुत सधी हुई हैं और स्क्रीन पर काफी क्यूट भी दिखती हैं. सुशांत सिंह राजपूत हमेशा की तरह अच्छी एक्टिंग करते नजर आते हैं. सुशांत ने मंसूर के किरदार को स्क्रीन पर बखूबी उतारा है. बाकी फिल्म में कोई एक्टर या कैरेक्टर ऐसा नहीं है जिसने कुछ हटकर किया हो  ‘केदारनाथ का म्यूजिक एवरेज है और फिल्म में गाने थकाने का काम करते हैं. डायरेक्शन के मोर्चे पर अभिषेक कपूर गच्चा खा गए हैं. फिल्म का बजट लगभग 35 करोड़ रु. बताया जाता है. लेकिन कमजोर कहानी और सामान्य फिल्म होने की वजह से ‘केदारनाथ’ से बड़ी उम्मीदें कम ही हैं क्योंकि फिल्म न तो प्रेम कहानी के तौर पर छूती है और न ही त्रासदी आधारित विषय पर बनी सॉलिड फिल्म ही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here