Home स्पोर्ट्स India vs Australia Day 3,: अच्छी शुरुआत के बाद राहुल-विजय आउट टीम...

India vs Australia Day 3,: अच्छी शुरुआत के बाद राहुल-विजय आउट टीम इंडिया की बढ़त 100 रनों के पार

13
0
SHARE

लंबे वक्त बाद टीम इंडिया के सलानी बल्लेबाज़ों की अच्छी शुरुआत की मदद से भारत, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में मजबूत स्थिती में पहुंच गया है. एडिलेड ओवल में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन चाय तक भारत ने 2 विकेट खोकर 86 रन बना लिए हैं. जबकि उसकी कुल बढ़त 101 रनों की हो गई है. हालांकि अच्छी शुरुआत के बाद भारत ने अपने दोनों ओपनर्स के विकेट खेल के दूसरे सेशन में ही गंवा दिए. लेकिन टीम के सबसे भरोसेमंद चेतेश्वर पुजारा (11) और कप्तान विराट कोहली (2) अब भी क्रीज़ पर जमे हुए हैं.

टीम इंडिया के गेंदबाजों ने आज सुबह के सेशन में बारिश के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम को 235 रनों पर ढेर कर 15 रनों की बढ़त दिलाई थी. जिसके बाद भारत ने अपनी दूसरी पारी की अच्छी शुरुआत की.राहुल और मुरली विजय(18) ने पहले विकेट के लिए 63 रन जोड़े लेकिन मिशेल स्टॉर्क ने इस साझेदारी को मजबूत नहीं होने दिया और विजय को पीटर हैंड्सकॉम्ब के हाथों कैच आउट करा भारत को दिन का पहला झटका दिया.इसके बाद राहुल ने पुजारा के साथ 13 रन ही जोड़े थे कि जोश हेजलवुड ने राहुल को विकेट के पीछे खड़े टिम पेन के हाथों कैच आउट करा भारत का दूसरा विकेट भी गिरा दिया.

इससे पहले दिन के खेल में तीसरे दिन 191/7 से आगे खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के स्कोर से 59 रन पीछे थी. लेकिन कल अर्धशतक बनाकर अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे ट्रेविस हेड ने आज पहले स्टार्क के साथ मिलकर टीम को 200 रनों के पार पहुंचाया. उन्होंने तीसरे दिन शनिवार को मिशेल स्टॉर्क (15) के साथ 27 रनों की साझेदारी कर टीम को 204 के स्कोर तक पहुंचाया था लेकिन इसी स्कोर पर जसप्रीत बुमराह ने स्टॉर्क को विकेट के पीछे खड़े ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करा मेजबान टीम को दिन का पहला झटका दिया.

इसके बाद पहली बार दिन की बारिश शुरु हुई और मैच कुछ देर के लिए रोकना पड़ा. इसके बाद मैच फिर शुरु हुआ और हेड ने नाथन लायन के साथ पारी को आगे बढ़ाया. दोनों बल्लेबाज़ों ने फिर से साझेदारी बनाई और टीम को 235 रनों तक लेकर गए. नाथन लायन ने आतिशी अंदाज़ में दो चौके और एक छक्के के साथ 24 रन बनाए. लेकिन इसी स्कोर पर मोहम्मद शमी ने ट्रेविस हेड को रिषभ पंत के हाथों विकेटों के पीछे लपकवा दिया. ये शमी का मैच का पहला विकेट भी था.

इसके बाद अगली ही गेंद पर शमी ने हेज़लवुड को भी आउट कर ऑस्ट्रेलियाई टीम की पारी 235 रनों पर समेट दी. जिसकी मदद से भारत को पहली पारी के अपने 250 रनों के आधार पर 15 रनों की बढ़त मिली है.भारत के लिए अश्विन और बुमराह ने 3-3 जबकि शमी और इशांत ने 2-2 विकेट चटकाए.टीम इंडिया ने टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा की शतकीय पारी की मदद से पहली पारी में 250 रन बनाए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here